भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही जीत की गारंटी: धामी

0
38

देहरादून 14 जनवरी। कैंट विधानसभा के अंतर्गत चौधरी फार्म में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सौरभ थपलियाल को महानगर देहरादून के महापौर के प्रत्याशी के रूप में चुना है कैंट विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की विधानसभा है कैंट विधानसभा के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली अनुसार समितियां बनाई गई है जिसमें कार्यकर्ता लगातार समाज के बीच जाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनकल्याण नीतियों को बताकर जनता से वोट की अपील करेगे और 23 जनवरी को निश्चित ही कमल का फूल खिलेगा।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा कि नगर निगम के चुनावो की तरफ हम जा रहे है देहरादून नगर निगम में हमारी पार्टी ने बहुत सौम्य स्वभाव के प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी को मौका दिया,सौरभ थपलियाल छात्र राजनीति से लगातार संघर्ष करते हुए यहां पहुंचे है । पुष्कर धामी जी ने कहा कि कैंट विधानसभा को स्वर्गीय हरबंस कपूर जी भारतीय जनता पार्टी का एक अभेद किला बनाया है हर चुनाव में यहां से पार्टी को बहुत बड़ी बढ़त मिली है और इस बार भी इतिहास दोहराने वाला है । हमारी सरकार सिर्फ और सिर्फ आम जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है हमारा एक ही ध्येय है जनता और इस देश प्रदेश की समृद्धि के लिए कार्य करना। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दशक में कई जन कल्याण योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का काम किया गया है मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए लखपति दीदी जैसी कई योजनाओं को लेकर आए हैं भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण दिया है। हमारी सरकार भी लगातार समाज में काम करते हुए इस प्रदेश को सशक्त और सुरक्षित मजबूत बनाने के लिए कई नियमों के माध्यम से इस प्रदेश का चौमुखी विकास करने में लगी है। आने वाले समय में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाकर नगर निगम बोर्ड को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में आप सभी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ।
मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी कार्यशैली के माध्यम से काम करता है वही हमारी जीत का आधार होती है।
मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हुं उनके लगातार प्रयास से आज उत्तराखंड सर्वांगणीय विकास की और अग्रसर है। मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हुं कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी और जहां भी हमे संपर्क में जाने का अवसर मिल रहा है वहां वह सैंकड़ों कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहे है । सौरभ थपलियाल ने कहा कि ने कहा कि हम आने वाले समय में देहरादून को अपने पूर्व के स्वरूप में लाने का प्रयास करेंगे और साथ ही वर्तमान में उत्पन्न हो रही ट्रैफिक, सुरक्षा , महिला सुरक्षा के लिए भी हमे इस शहर में रिंग रोड, सीसी टीवी एवं पिंक टॉयलेट का निर्माण करेंगे और स्वच्छता के साथ देहरादून महानगर से नशे के व्यापारियों और नशे को जड़ से सफा करेंगे।
इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने कहा कि पुष्कर धामी जी के लगातार आशीर्वाद से विधानसभा में बहुत तेज गति से विकास कार्य हुए है और उन्हीं कामो के बल पर हम जनता के पास जा रहे है 15 वार्डो में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं मेयर प्रत्याशी जीत कर आयेगे और पूर्व की तरह हम सर्वाधिक मतों से विजई होंगे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने संगठन प्रिय कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी चुनाव है मुझे पूर्ण विश्वास है हमारी कैंट विधानसभा से ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतों का प्रयोग कर जीत दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम में महानगर प्रभारी कुलदीप कुमार, संयोजक जोगेंद्र पुंडीर, श्याम अग्रवाल, आदित्य चौहान, अतुल कपूर,विश्वर डाबर, विनय गोयल, विजेंद्र थपलियाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, अंजू बिष्ट,कार्यक्रम संचालन हरीश कोहली, बबलू बंसल संकेत नौटियाल आशीष शर्मा प्रदीप कुमार अक्षत जैन देवेंद्र बिष्ट पारस गोयल तरुण जैन मोहित शर्मा मनीष पाल रेनू मीनाक्षी मौर्य मीरा बबीता हजारों लोग मौजूद रहे।