शामली। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को अपने पंपों पर बिना हेलमेट के किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल न देने के कडे दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में फुटेज देखकर निर्णय लिया जा सके।
जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन के निर्देश पर सडक सुरक्षा को सुदृढ करने व हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के चलते मौतों पर अंकुश लगाने के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल की रणनीति लागू की गयी है। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम की धारा के तहत सभी बाइक चालकों व सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है तथा नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने भी अब जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए हैं कि 7 दिनों के अंदर अपने-अपने पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो फ्यूल के बडे-बडे होर्डिंग्स लगाए जाएं, साथ ही अगर कोई दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आता है तो उसे पेट्रोल न दिया जाए। डीएम ने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों को भी सक्रिय करने की हिदायत दी ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज देखकर निर्णय लिया जा सके।
प्रशासन की अपील पर भी नहीं होता असर
शामली। सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को लेकर जिला प्रशासन बार-बार वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बैल्ट लगाने की अपील करता है लेकिन अधिकांश बाइक सवार प्रशासन की अपील पर कोई ध्यान नहीं देते और बिना हेलमेट के सफर करते हैं, दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें बिना हेलमेट के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण भी होती है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।