गढ़ी हसनपुर देवी मंदिर व चौसाना हनुमान धाम मंदिर में भंडारे व हवन पूजन का आयोजन

0
193

चौसाना,शामली। गांव गढ़ी हसनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर और चौसाना के हनुमान धाम मंदिर में धार्मिक आयोजनों का भव्य आयोजन किया गया। दोनों मंदिरों में हवन, भंडारे और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

गढ़ी हसनपुर के मां दुर्गा मंदिर में मां शाकुभरी देवी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भंडारे और हवन पूजन का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी, कोषाध्यक्ष नाथी राम, सचिव संजीव कुमार , सोमपाल सैनी, नितिन, रिषभ सिंघल, आत्माराम कश्यप, बिजेंद्र कश्यप, सुशील कुमार, विपिन कुमार, रविन्द्र कुमार, अंकित कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि एवं ग्रामवासियों ने मिलकर सुबह नौ बजे पंडित कन्हैया लाल जी के मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हवन पूजन संपन्न कराया। दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। कीर्तन मंडली के भजनों से पूरा दिन मंदिर परिसर भक्तिमय बना रहा। मां के जन्मदिन पर देहात क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता रानी के जन्मोत्सव को श्रद्धाभाव से मनाया।
वहीं, चौसाना के हनुमान धाम मंदिर में भी माँ शाकुंबरी देवी के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। यहां मंदिर समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर हवन पूजन किया। उसके उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन गूंजते रहे और भक्तिमय माहौल बना रहा। इन दोनों धार्मिक आयोजनों को सफल बनाने में दोनों मंदिर समितियों के पदाधिकारियों और ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।