स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा का संभल मे हुआ भव्य स्वागत

0
80

देहरादून 13 जनवरी। स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा अभियान रविवार सायं 7 बजे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सम्भल के खग़्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर मंदिर पहुंची अभियान संयोजक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में पहुंचे अभियान दल का स्थानीय हिन्दू समाज द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया कार्तिकेश्वर मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाया गया और उपस्थित भक्तों और पुलिस प्रशासन और मिडिया बंधुओं को प्रसाद वितरित किया गया और अभियान संयोजक आचार्य डॉ0 बिपिन जोशी ने सभी लोगों को रामनामी पटका पहनाकर सत्य सनातन धर्म का जयघोष कराया गया डॉ जोशी ने कहा सम्भल में 46 साल बाद बंद पड़े कार्तिकेश्वर मंदिर के पर खुलना, हरिहर मंदिर के चिन्हों का मिलना और सैकड़ों ऐसे चिन्ह सम्भल में मिल रहे हैं जो चीख चीख कर बता रहे हैं हैं सम्भल में सनातन के गौरवशाली और वैभवशाली अतीत का होना अभी सनातन का स्वर्णिम वर्तमान चल रहा है और बहुत ही उज्ज्वल भविष्य है जोशी ने सम्भल के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का आहवान किया बड़े भाइयों ने तो सदियों से मुक्त हस्त से उनका साथ दिया है अब उनकी बारी है जहां मंदिर के अवशेष मिल रहे हैं उन स्थानों को अपने बड़े भाइयों को सौंपकर सौहार्द का परिचय दें देर रात अभियान बरेली पहुंचा और रात्रि विश्राम नवाबगंज में करने के बाद आज सायंकाल अभियान प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच गया है अभियान दल में अभियान संयोजक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, समाजसेवी जितेंद्र मालिक, योगाचार्य नीरज चौधरी, वैभव जोशी शामिल हैं।