उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की उप निरीक्षक परीक्षा मे 18436 अभ्यर्थी उपस्थित हुए

0
80

हरिद्वार 12 जनवरी । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) उत्तराखण्ड के समस्त जनपद में दिनांकः 12 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में कुल पंजीकृत 19857 अभ्यर्थियों में से 18436 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसका प्रतिशत 92.84 रहा।