देहरादून 12 जनवरी। थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कसाई मोहल्ला रामपुर के पास से एक अभियुक्त को 8.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर *मु0अ0स0 – 12/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद स्मैक को रामपुर सहसपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति से खरीदकर लाना बताया गया, जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*-
कुर्बान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी कसाई मोहल्ला थाना सहसपुर उम्र 37 वर्ष* ।
*बरामदगी विवरण*
*(1) 8.12 ग्राम अवैध स्मैक*
*(अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये)*
*आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 85/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर
2- मु0अ0सं0 418/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर,
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जावेद खान
2- का0 नरेश पंत
3- का0 कुलदीप चौधरी