रातभर जागकर भी नहीं हो पा रहे रजिस्ट्रेशन, CSC संचालकों की मेहनत पर पानी फेर रही साइट की समस्या

0
171

चौसाना(शामली)। जनसेवा केंद्र संचालक प्रशासन के आदेशानुसार रातभर जागकर फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहे थे, लेकिन साइट में बार-बार आ रही लॉगआउट की समस्या ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

CSC संचालक जैसे कि आशीष ऊन, अरशद अली मुंडेट, बिट्टु कुमार पिंडोरा, अब्दुल रहमान बल्ला मजरा, यशपाल और देवेंद्र खोड़समा, शकील जिजौला, अनिल गढ़ी हसनपुर, विकास ऊदपुर, आदि VLEs ने रातभर जागकर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया। वे किसानों के फोन अपने पास रखे हुए थे, ताकि जब भी OTP की जरूरत हो किसानो से देर रात्रि संपर्क न करना पड़े।
पूरी रात जागने के बावजूद, रात्रि 11 बजे तक केवल 1-2 रजिस्ट्रेशन ही हो पाए। सुबह 3:30 बजे के आसपास कुछ रजिस्ट्रेशन हुए, लेकिन साइट पर लॉगआउट होने की समस्या लगातार बनी रही।
सीएससी संचालकों का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि किसानों को योजना का लाभ मिल सके। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान शीघ्र करेगा।

संचालकों ने प्रशासन से मांग की है कि:-

1. सर्वर की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए, ताकि रजिस्ट्रेशन का कार्य बिना किसी रुकावट के पूरा किया जा सके।

2. रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा बढ़ाई जाए, ताकि किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके और संचालक अपना काम सही तरीके से कर सकें।

सीएससी जिला प्रबंधक आशीष चौधरी का बयान: उन्होंने बताया कि वीएलई की बार-बार शिकायतों के बावजूद सर्वर की तकनीकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति कार्य की गति को रोक रही है, और संचालकों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है,साईट सर्वर पर भारी लोड के कारण e sing में समस्या आ रही है। उम्मीद है जल्द समाधान होगा। सभी संचालकों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन VLEs का धन्यवाद जिन्होंने इस कठिन कार्य को जारी रखा, लेकिन जो संचालक इस प्रक्रिया में सक्रिय नहीं हैं, उनसे निवेदन है कि वे भी जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करें।

केंद्र संचालक:
प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ किसानों तक समय पर पहुँच सके।

रिर्पोट :- चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।