देहरादून 08 जनवरी। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में दिए जाने के फैसले को लेकर आक्रामक रूप अपना लिया है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करके पीपीपी मोड का फैसला रद्द करने की मांग की है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि यह फैसला सरासर गलत है।
सेमवाल ने कहा कि इससे पहले भी विभिन्न सरकारों ने अस्पतालों को पीपीपी मोड में देने का कार्य किया था लेकिन कहीं भी परिणाम संतोषजनक नहीं रहे, लिहाजा पीपीपी मोड को खत्म करना पड़ा।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए हरिद्वार नगर निगम ने 50 बीघा जमीन दान की थी लेकिन अस्पताल को पीपीपी मोड में देने निर्णय हरिद्वार नगर निगम के प्रति भी एक धोखा है।
सेमवाल ने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों ने एक सरकारी कॉलेज होने की प्रतिष्ठा के चलते इस कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन इसे पीपीपी मोड में दिए जाने से उनको जारी होने वाले प्रमाण पत्र की गंभीरता पर भी असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों में भी चिकित्सा शिक्षा विभाग के इस निर्णय को लेकर आक्रोश है,इसलिए तत्काल या फैसला रद्द किया जाना चाहिए।