देहरादून 5 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार जी के द्वारा भाजपा महानगर देहरादून नगर निगम चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा की यह चुनाव प्रबंधन समिति मेयर प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी के लिए एकजुट होकर चुनाव होने तक पूर्ण निष्ठा के साथ काम करेगी मैं केंद्र नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सौरभ थपलियाल को भाजपा का मेयर प्रत्याशी बनाकर एक संगठन प्रिय कार्यकर्ता को मौका दिया है।
बैठक में मुख्य अतिथि महामंत्री संगठन अजेय कुमार जी ने मेयर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को शुभकामना देते हुए सभी चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच चुनाव के दौरान अपने-अपने विभाग के कार्यों की दिशा निर्देश करते हुए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।
भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के प्रति अपनी पूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए हमेशा आगे रहा है और इस चुनाव में भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निभाते हुए इस चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से चुनाव की रचना में अपनी पूर्ण भूमिका निभाएगा।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्येक बूथ पर अपनी समितियां बनी है प्रत्येक वार्ड में अपने हजारों कार्यकर्ता हैं और कई सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं यह अपनी सक्रियता की भूमिका निभाते हुए कार्य करेंगे।
प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने बूथ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए अपने बूथ में अधिक से अधिक मतों को भारतीय जनता पार्टी के मत में बदलकर जीत दर्ज कराएगा।
बैठक में महानगर यह मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे में जीत के संकल्प के साथ पूरा करूंगा। यह नगर निगम का चुनाव महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में होने जा रहा है मैं आप सभी चुनाव प्रबंधन समिति के कार्य कार्यकर्ताओ एवं अध्यक्ष जी का आभार करता हूं। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर अपने 100 वार्डों के साथ मेयर पद पर अपनी जीत दर्ज करायेंगी।
बैठक में चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार जी चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर सहसंयोजक श्याम अग्रवाल प्रकाश सुमन ध्यानी नेहा जोशी रविंद्र कटारिया मानिक निधि शर्मा भगवत प्रसाद मकवाना बलजीत सोनी राजेंद्र ढिल्लों संदीप मुखर्जी राजेश कंबोज संकेत नौटियाल देवेंद्र पाल मोंटी आशीष शर्मा प्रदीप कुमार अक्षर जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।