श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा किया ऊनी वस्त्रों का वितरण

0
93

देहरादून 04 जनवरी। श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दियों में गर्म कपड़े व जूते और कंबल जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण किये जाते हैं, समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि जिसके लिए शहर से दूर पहले से चिंहित की गई जगह पर समिति के सदस्यों द्वारा एकत्रित किये गये साफ सुथरे अच्छी कंडिशन के नये व उपयोग किए गये वस्त्रों को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं, लोगों की जरूरत अनुसार यह वितरण कार्य कई दौर में संपन्न होता है, इसी तरह गर्मियों में भी, बच्चों और बड़ों के वस्त्र और अन्य जरूरत के समान उन्हें लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है, समिति द्वारा आमजन से निवेदन किया गया है कि सभी के घरों में ऐसे बहुत से घरेलू सामान फालतू पड़े रहते हैं, जो और बहुत से जरुरतमंदों के लिए उपयोगी होते हैं, बस हम थोड़ा उनके बारे में भी सोच तो आपके घर से वह फालतू सामान जो आपके घर अनायास जगह घेर रहा है, निकल जाएगा और दूसरों के काम आ जाएगा ।
समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि इन्हीं समाज सेवा के कार्यक्रम के अंतर्गत श्री महाकाल सेवा समिति जनवरी माह के मध्यांतर में एक बड़ा मेडिकल कैंप आयोजित करने जा रही है जिसकी सूचना जल्द ही अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर दी जाएगी।
इस मुहिम में समिति के बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, नितिन अग्रवाल, आयुष जैन, गौरव जैन,आयुष बंसल,उमेश जिंदल, राहुल माटा, कृतिका राणा,अनुष्का राणा अपनी सेवाएं दे रहे हैं।