देहरादून 28 दिसंबर। स्वामी विवेकांनद जी द्वारा 125 वर्ष पूर्व काठगोदाम से अद्वैत आश्रम (मायावती आश्रम)लोहाघाट तक पद यात्रा की गई थी। जिसके 125 वे स्मृति वर्ष में संस्कार परिवार देहरादून द्वारा स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा/ पदयात्रा शुरू की गई। यात्रा का दिव्य शुभारम्भ श्रीरामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के सचिव पूज्य स्वामी असीमातमानंद जी महाराज और अन्य संतों ने अभियान संयोजक आचार्य डॉ0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में किया गया ।
स्वामी असीमातमानंद जी महाराज ने कहा जिस तरीके से स्वामी विवेकांनद जी महाराज ने आज से 125 वर्ष पूर्व सनातन धर्म की पताका को संपूर्ण विश्व में लहराया था स्वामी विवेकांनद जी के विचारों को लेकर आचार्य डा0 बिपिन जोशी महाराज के पावन सानिध्य में निकली जा रही स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा/पदयात्रा प्राचीन ऋषि मुनि परंपरा के गौरवशाली और वैभवशाली अतीत जो जन जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा, अभियान संयोजक आचार्य डॉ0 बिपिन जोशी ने कहा नई पीढ़ी को स्वामी विवेकांनद जी की ऊर्जा और विचारों से जोड़ने, देवभूमि उत्तराखंड को योग भूमि उत्तराखंड बनाने के साथ साथ राज्य के गांवों को योग और आयुर्वेद ग्रामों के रूप में विकसित कर योग, ध्यान, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से उत्तराखंड को वेलनेस का एक बड़ा हब बनाने की बुनियाद के रूप में अभियान चलाया जा रहा है इससे पूर्व स्वामी विवेकांनद जी की तपस्थली प्राचीन बावड़ी शिव मंदिर राजपुर देहरादून में विशेष पूजा अर्चना की गई, आज यात्रा हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है, हल्द्वानी में आज सायंकाल योग ध्यान का सत्र आयोजित होगा, कल प्रातः 4 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 125 साल पूर्व 29 दिसम्बर 1900 को स्वामी जी द्वारा काठगोदाम से आरंभ की गई तिथि पर यात्रा काठगोदाम, भीमताल, धारी, पहाड़पानी, मोरनौला, धुनाघाट, आदि पड़ावों से होते हुए 31 दिसम्बर को यात्रा अद्वैत आश्रम (मायावती आश्रम) लोहाघाट पहुंचेगी और आंग्ल नववर्ष 2025 को चंपावत में पदयात्रा निकाली जाएगी और 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक देश के विभिन्न भागों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और स्वामी विवेकांनद जयंती (युवा दिवस) 12 जनवरी को श्री राम कृष्ण मिशन आश्रम किशनपुर राजपुर रोड देहरादून में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 125 युवाओं का सम्मान होगा और यात्रा प्रयागराज कुंभ के लिए प्रस्थान करेगी, प्रयागराज कुंभ में स्वामी विवेकांनद के विचारों को पहुंचाया जाएगा आज के कार्यक्रम में पूज्य स्वामी असीमातमानंद जी महाराज, योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी जी महाराज, डा0 मथुरा दत्त जोशी भगवती जोशी, गीता जोशी, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, समाजसेवी जितेंद्र मालिक, पृथ्वी राज छेत्री,समाजसेवी ममता नागर, योगाचार्य कृष्ण अवतार मिश्रा, योगाचार्य अजीत चौहान , योगाचार्य नीरज आदि का विशेष सहयोग रहा।