स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी साहब के 100 वें जन्मदिवस के अवसर _सौ साल बेमिसाल_ नाम से संगीत समारोह का आयोजन किया।
देहरादून 22 दिसंबर। महानगर के बेहतरीन 40 गायकों ने रफ़ी साहब के 100 सदाबहार गीतों को गाकर शहर में इतिहास रच दिया। सभी ने गीतों के माध्यम महान गायक रफ़ी साहब को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा,विशिष्ट अतिथि विधायक सविता कपूर व भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। एवम, केक काटकर रफ़ी साहब का जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता श्रृंखला संस्था के अध्यक्ष पीयूष निगम ने मैं इक राजा हूँ व प्रीति रावत के साथ हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए गाकर श्रोताओं के दिल जीत लिया,संजीव वर्मा ने दर्दे दिल दर्दे जिगर,संदीप अग्रवाल ने बेख़ुदी में सनम,अमित रावत ने झिलमिल सितारोँ का आंगन,आशीष ठाकुर व मनीषा आले ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा, दीपक सिंघल ने अकेले हैं चले आओ,अभिषेक गुरुंग व ज्योति झा ने मेरे यार शब्बाखैर व दीपक महावर ने क्या हुआ तेरा वादा गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में और भी गायकों रफ़ी साहब गीतों को गायक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
।प्रख्यात फ़िल्म साहित्यकार डॉ.इंद्रजीत सिंह ने रफ़ी साहब के बेहतरीन अनसुने से किस्सों को सुनकर सभी को भावविभोर कर दिया।
पीएम श्री के वि भारतीय सैन्य अकादमी के प्राचार्य को भी इस अवसर पर उनकी शिक्षा के क्षेत्र के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया साथ ही
इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित विभूतियों व गणमान्य शख्सियतों को उनके विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों हेतु सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि श्रृंखला समूह ने विगत 4 अगस्त को संगीत के जादूगर किशोर कुमार की 94वीं जयंती पर बड़ा आयोजन किया था जिसमे बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार संमीर अनजान मुख्यातिथि थे।