श्री श्री बाला जी सेवा समिति द्वारा कल कराया जायेगा 52 कन्याओं का सामूहिक विवाह

0
76

देहरादून 21 दिसंबर। 52 निर्धन कन्याओं के विवाह से पूर्व संध्या पर निकली 52 दुल्हों की मनमोहक बारात।
बारात कालिका मन्दिर से 4:30 बजे प्रारंभ होकर अंसारी मार्ग- पल्टन बाजार, रामलीला बाजार ,झण्डा बाजार होते हुए शिवाजी धर्मशाला पर रुकी जहां सभी दुल्हों का महिला मंडल ने स्वागत किया व रात्री भोज के साथ विश्राम भी शिवाजी धर्मशाला में होगा। श्री बाला जी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि अब 22 दिसंबर को सुबह नाश्ते के पश्चात दुल्हें ढोल नताशै के साथ हिन्दूनैशनल स्कूल पहुंचेंगे । जहां सुन्दर वातावरण मे वर-वधु एक दूसरे को जयमाला पहना एक दूजे के हो जाएंगे।
समिति के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि सरकार का नारा है बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर संस्था ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक पँक्ति और जोड़ी की *बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व बेटियों का घर बसाओ* 52 कन्याओं में टिहरी,पौड़ी,चमोली, देहरादून ग्रामीण क्षेत्रो तक कि कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है I
इस अवसर पर सचिव मनोज खण्डेलवाल,राजीव गुप्ता,ओ पी गुप्ता,चंद्रेश अरोरा,संजय अग्रवाल,मनोज गोयल, उमाशंकर, धर्मपाल धीमान, विजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।