देहरादून 20
दिसंबर । इस वर्ष आगामी 22दिसम्बर 2024 को 52 निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। निर्विद्धरूप से सामुहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के उपलक्ष में *श्री श्री बालाजी सेवा समिति* द्वारा 17 दिसम्बर को संगीतमय सुन्दर कांड का पाठ सम्पन्न कराया गया आल सुन्दरकांड का पाठ हरियाणा के यमुनानगर से पधारे राजन शांडिल्य की पावन वाणी से सुना गया। सुन्दर कांड में भव्वा राम दरवार, सीता रसोई, आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग के साथ भण्डारा प्रसाद भी वितरित किया गया। आज २० रिसम्बर 24 को समिति द्वारा देहरादून में पहली बार *नानी बाई रो मायरो* कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुम्बई से बाई रो मायरो का आया गया। नानी बाई रो मायरो की भक्तिमय प्रस्तुति” नरसी की कहानी- नरसी की जुबानी के साथ कर उपस्थित भक्तों को भाव विभोर कर दिया। *राजस्थानी नृट सम्राट राजेश प्रभाकर जी* ने मायरो की कहानी बोलते हुये कहा क कि नानी बाई भगवान भक्तवत्सला है, उन्हे सहजता और सरलता से प्राप्त किया जा सकता है। बस नरसी जैसी निष्काम भक्ति को आत्मसात करने की जरूरत है। तीन घन्टे के इस विलक्षण आयोजन में भक्त नरसिंह मेहता ने अपनी कहानी-अपनी जुवानी सुनाई। ध्वनि व आधुनिक प्रकाश वावस्था से नरसी की कहानी-नरसी की जुबानी से मंच पर जीवन्त साकार हुई। कहानी के अनुसार सूरत की घरा पर पहली बार नानी बाई रो मायरो की कथा जीवन्त मंच पर परिदृश्य पर सजेगा। बैलगाडी में सवार नरसी की भजन मंडली, गाडी को ठीक करता कि सना खाती, पटरानियों के साथ नानी बाई के भाई बन रथ में सवार होकर अंजार जाते भगवान और अबतक के ऐतिहासिक व अभूतपूर्वभात में नानी बाई को चुनडी ओढ़ते भगवान आदि रोमांचित कर देने वाली जिवंत झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति रही।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता,सचिव मनोज खण्डेलवाल,राजीव गुप्ता,ओ पी गुप्ता, चंद्रेश अरोड़ा,संजय अग्रवाल,मनोज गोयल,उमाशंकर, धर्मपाल धीमान,विजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।