किसान रजिस्ट्री कैंप का एसडीएम द्वारा निरीक्षण, समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन

0
8

शामली। जिले के लक्षमीपुरा और चौसाना वि.आ. में आज किसान रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण एसडीएम ऊन, मुर्दूला दुबे द्वारा किया गया। इस दौरान किसानों और स्टाफ ने साइट बंद होने और नाम में मिसमैच होने की समस्याओं के बारे में एसडीएम को अवगत कराया।

किसानों ने एसडीएम को अपनी समस्याएं सुनाईं, जिनमें सब्बीर, लिल्ला, सज्जाद, रिजवान, राजा, अभिमन्यु, हफीज सहित अन्य किसानों ने रजिस्ट्री प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। एसडीएम ने इन किसानों की समस्याओं को तसल्ली से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।

कृषि विभाग के प्रदीप कुमार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया, जबकि लेखपाल अमरपाल और लेखपाल नगेन्द्र शर्मा ने दस्तावेजों की जांच की और किसानों का रजिस्ट्रेशन किया।

एसडीएम मुर्दूला दुबे ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। किसानों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही इन तकनीकी समस्याओं का समाधान होगा।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।