उत्तर प्रदेश ड्राइवर महासंगठन द्वारा ग्राम बराला निवासी ड्राइवर के परिवार की सहायता

0
19

शामली। उत्तर प्रदेश ड्राइवर महासंगठन ने ग्राम बराला, जिला शामली के एक जरूरतमंद ड्राइवर के परिवार की मदद कर मिसाल पेश की। ड्राइवर गुन्साद भाई ड्यूटी के दौरान अचानक बीमार हो गए, जिसके चलते उनका पेट का ऑपरेशन हुआ। इसी बीच उनके परिवार पर एक के बाद एक परेशानियां टूट पड़ीं। उनकी पत्नी का हाथ एक हादसे में टूट गया, और उनकी छोटी बेटी गर्म दूध में जल गई।

इस मुश्किल घड़ी में ड्राइवर महासंगठन के सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए पैसे इकट्ठा किए और पीड़ित परिवार को ₹18,000 की आर्थिक मदद प्रदान की। महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुलतान भाई के नेतृत्व में यह सहायता पहुंचाई गई। इसमें मी. दिलमान साजिद (प्रदेश कोरसा अध्यक्ष), अरशद चौहान (हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष), आज़म भाई, सरवर भाई, कासिम भाई, इन्तजार भाई, नासिर भाई, और अजयची जय भारती ने अहम भूमिका निभाई।

ड्राइवर महासंगठन ने यह साबित किया है कि जब समाज का हर सदस्य साथ खड़ा हो, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं रहती।

ड्राइवर महासंगठन – एक परिवार, एक विश्वास।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।