उदयन शालिनी फैलोशिप द्वारा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
40

देहरादून 15दिसंबर। उदयन केयर संस्था बालिकाओं की शिक्षा के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। आज दिनांक 15 दिसंबर, 2024 को उदयन केयर की उदयन शालिनी फैलोशिप, देहरादून चैप्टर द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दंत चिकित्सा एवं आयुर्वेद चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कार्यशाला में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. निषिद्ध गैरोला ने प्रतिभागियों को दांतों की विभिन्न बिमारियों एवं समस्याओं की विस्तार से जानकारी दी तथा साथ ही इन समस्याओं से बचाव एवं उनके निदान के तरीके बताए। डॉ. दीप्ति पांडे ने छात्राओं को महिलाओं से संबंधित समस्याओं एवं रोगों के बारे में जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक तरीके से उनके निवारण के उपाय बताए। शल्य चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र पांडे ने उपस्थित छात्राओं को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न रोगों से लड़ने एवं बचाव हेतु जानकारी प्रदान की।
उदयन शालिनी देहरादून चैप्टर के संयोजक विमल डबराल ने बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के क्रम में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में उदयन केयर की कोर कमेटी सदस्य सुमन तिवारी, उत्तर भारत प्रबंधक वरुणा, को-आर्डिनेटर फरहा के साथ ही खुशी शर्मा, पूजा, शिवानी, फरहीन, अंजलि निधि धीमान आदि छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित लगभग दो सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।