बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे निकाली आक्रोश रैली को मिला आमजन का पूर्ण समर्थन

0
95

देहरादून 10 दिसंबर। देहरादून में लोगों के आक्रोश का आलम यह था की देहरादून में अब तक की सबसे विशाल रैली आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें आसपास के कस्बा और शहरों के भी तमाम लोग शामिल हुए यह रैली इतनी विशाल थी कि इससे पता चलता था कि बांग्लादेश में जो हिंदू बच्ची महिलाओं लड़कियों और पुरुषों के ऊपर बर्बर तरीके से जुल्म किया जा रहा है उससे भारत के लोगों में बेहद आक्रोश पनप रहा है, लोगों ने बताया कि यह सब उन्हें पूर्व में एहसास था, और अब वह दिन दूर नहीं कि जब इसी तरह के जुल्म हिंदुस्तान में भी संभव हो सकते हैं, प्रसिद्ध और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक वर्मा व श्री पृथ्वीराज ने कहा कि यह बड़े शर्म और दुख की बात है कि जिस यूनुस खान को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला हो उसी की सत्ता में यह सब अत्याचार हो रहा हो उन्होंने मांग की की ऐसे व्यक्ति को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं तथा यूनुस खान का नोबेल पुरस्कार भी वापस लिया जाना चाहिए रैली को संबोधित करने वालों में वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा शिव वर्मा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसन श्याम शर्मा, विवेक वर्मा अनुराग वर्मा जसपाल छाबड़ा ज्योति नरेला जसपाल खंडूजा दिव्या सेठी पंकज शाहिद,तनुज ओबराय, अनिल ग्रोवर आदि थे।