देहरादून 01 दिसंबर।
संस्कार परिवार देहरादून द्वारा सनातन जनजागरण पदयात्रा आज प्रातः पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में विशेष पूजा अर्चना के साथ सनातन धर्म के जयघोष के साथ आध्यत्मिक गुरु आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास, माडू सिद्ध मंदिर, बालाजी मंदिर झांझरा, मानक सिद्ध मंदिर, होते हुए सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर पहुंची यहां अयोजित सनातन धर्मसभा में अभियान संयोजक आचार्य डॉ0 बिपिन जोशी ने कहा जाति संप्रदायों, अलग अलग रीति रिवाजों में बटे हिन्दू समुदाय को सनातन के बैनर तले एक मंच पर आना ही होगा, आचार्य ने सनातन धर्मालंबियों का आह्वान किया अपने बच्चो को बंगले मोटर कार नहीं बल्कि पहले संस्कार दीजिए, परम्पराओं, रीति रिवाजों से जोड़े रखें , प्रेम नगर बाजार में भव्य सनातन जनजागरण पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया गया जिसमें सनातनियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया उसके बाद यात्रा लक्ष्मण सिद्ध मंदिर और कालू सिद्ध मंदिर होते हुए पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर वापस लौटेगी कार्यक्रम में श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर,सनातन मंदिर समिति प्रेम नगर, श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर, माडू सिद्ध मंदिर समिति, बालाजी मंदिर समिति, मानक सिद्ध मंदिर समिति, लक्ष्मण सिद्ध मंदिर समिति, कालू सिद्ध मंदिर समिति, श्री महाकाल सेवा समिति, महिला भजन कीर्तन मंडलियों सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम संयोजक आचार्य डॉ0 बिपिन जोशी, उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री मधु भट्ट ,डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गुलशन मालिक ,गीता जोशी, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, विनय प्रजापति,जितेंद्र मालिक, पार्षद राकेश पंडित, संजीव शर्मा, एडवोकेट तनुज जोशी, ममता नागर, राजू कश्यप, ऋषिपाल, हिमांशु साहा आदि का विशेष सहयोग रहा।
चारों सिद्धों, टपकेश्वर महादेव,धोलेश्वर महादेव में चढ़ाया गया गोमुख का पवित्र गंगाजल,चार सिद्धों को देहरादून के चार धाम के रूप में मान्यता की आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने सरकार से मांग की है साथ ही कालू सिद्ध और लक्ष्मण सिद्ध की तर्ज पर माडू सिद्ध और मानक सिद्ध में भी भव्य स्वागत द्वारा बनाने का अनुरोध किया है।