निर्मला दिवान की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
108

देहरादून 01 दिसंबर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में व भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के तत्वाधान में स्व.श्रीमती निर्मला दिवान की स्मृति में योग माया मंदिर खुरबड़ा मोहल्ला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
विधायक श्रीमती सविता कपूर,अखिल भारतीय सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल,संरक्षक मित्तल जी, प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भारत माता, स्वामी विवेकानंद, ब्रह्मलीन श्रीमती निर्मला दीवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सविता कपूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान मानवता के क्षेत्र में अति सराहनीय कार्य है। मानव की जान बचाने हेतु ये कल्याणकारी कदम है। इससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रीय यज्ञ में बहुत बड़ी आहुति है। मुख्य वक्ता रोशनलाल अग्रवाल ने कहा रक्तदान को महादान कहा जाता है। मानव कल्याण की दृष्टि से एक व्यक्ति द्वारा किया हुआ रक्तदान तीन व्यक्तियों को जीवन दान देता है। सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल जी जो स्वयं 131बार रक्तदान कर इतिहास बना चुके हैं कहा हमारी संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका में अग्रणी रहती है। संरक्षक हरीश मित्तल ने कहा हमे सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इसी अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी, देहरादून के चैयरमेन डॉ एम एस अंसारी तथा सचिव कल्पना बिष्ट ने कहा हम व्यक्तिगत रूप से इन संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कई बार शामिल हो चुके हैं।ब्रह्मलीन श्रीमती निर्मला दीवान की पावन स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में किया गया रक्तदानियो द्वारा रक्तदान ।मां बृजेशवरी योगमाया मंदिर ट्रस्ट,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड, तथा भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा द्वारा रेडक्रास सोसायटी देहरादून एवं मान्या ब्लड बैंक, प्रेमनगर के सहयोग से योगमाया मंदिर मंदिर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक श्रीमती सविता कपूर ने रक्तदानियो का सम्मान करते हुए कहा कि एक एक यूनिट रक्त का महत्व वहीं जानता है जिसके परिवार का कोई सदस्य रक्त की कमी से जूझ रहा होता है। उन्होंने रक्तदान शिविर की सभी आयोजको को मानवता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर बधाई दी। भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के अध्यक्ष डॉ० सुनील अग्रवाल द्वारा सबसे पहले रक्तदान कर रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशनलाल अग्रवाल ने संस्थाओं के उद्देश्य से सभी को परिचित करवाया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर देहरादून के संघचालक चंद्रगुप्त विक्रम, रेडक्रास सोसायटी के चैयरमेन डॉ एम एस अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महासचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोती दीवान,डॉ० सुनील अग्रवाल,संरक्षक हरीश मित्तल और ताराचंद गुप्ता, विजयलक्ष्मी अग्रवाल,पीयूष निगम,सूरज प्रकाश अग्रवाल, डॉ० पवन गोयल,एडवोकेट विजय गुप्ता,पवन सिंघल, निवर्तमान पार्षद अनिता गर्ग, भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के अध्यक्ष डॉ० सुनील अग्रवाल,रंजन अग्रवाल, महिला संयोजिका नमिता गुप्ता, सविता अग्रवाल,बालेश गुप्ता, सचिन गुप्ता,प्रमोद गुप्ता स०तनवीर सिंह,पवन सिंघल,आशु गोयल, गायक कलाकार संदीप गुप्ता, अभिलाष गुप्ता,आकाश गुप्ता, अरविंद सिंह रोथान,निमित अग्रवाल, एडवोकेट सुमित अग्रवाल आदि ने उपस्थित होकर रक्तदान किया। मान्या ब्लड बैंक, प्रेमनगर से डा० पीयूष अग्रवाल,डायरेक्टर कमल साहू,अंजनी,कासा, मंयक आदि ने उपस्थित होकर रक्तदान संग्रहित किया।
रक्तदान के संक्षिप्त समारोह का संचालन प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने तथा सचिन गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापन किया।