देहरादून 18 नवंबर। जैन मिलन देहरादून के तत्वावधान में प्रातः 9.30 बजे से श्री वर्णी जैन इन्टर कॉलेज के प्रांगण में एक विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ASG eye care के सहयोग से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जैन मिलन स्व श्री सुरेश चन्द जी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में उनके समाज सेवी सुपुत्र एवम भारतीय जैन मिलन के उपाध्यक्ष श्री लोकेश जी जैन के सौजन्य से लगाया गया जिसमे eye care center की हेड डा संगीता जैन एवम उनके स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा तथा 200 से अधिक बच्चों और बड़ों का नेत्र परीक्षण हुआ कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ शुभी गुप्ता जी एवं समस्त स्टाफ का भी सहयोग प्राप्त हुआ
भारतीय जैन मिलन के उपाध्यक्ष वीर सुनील जी जैन एडवोवेट ने सुरेश चन्द जी की समाज सेवाओं एवं व्यक्तिगत जीवन पर प्रकाश डाला ।
जिन बच्चों को चश्मा लगाने का परामर्श दिया गया है उनको चश्मा दिया जायेगा तथा जिन बड़ों का ऑपरेशन का सुझाव हुआ है उनका ऑपरेशन भी कराया जाएगा, आंख में डालने के लिए दवाइयां तुरंत दी गई।
वर्णी जैन इन्टर कॉलेज के प्रधान श्री मनीष जैन गत्ते वाले तथा उपमंत्री श्री सचिन जैन तथा उनकी प्रबंध कारिणी ने भी पूर्ण सहयोग दिया
भारतीय जैन मिलन के सभी केंद्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों का सम्मान किया गया ।
जैन मिलन देहरादून की वीरांगनाओं द्वारा महावीर प्रार्थना की गई, सभा का संचालन संयोजक श्री पंकज जैन एवम श्री राकेश जैन इलाहाबाद बैंक, ने किया । हॉस्पिटल स्टाफ को आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर मुनेन्द्र स्वरूप जैन ने की।
इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चन्द जी, क्षेत्रीय मंत्री वीर डा संजय जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर राजीव जैन, डा संजीव जैन, मंत्री राकेश जैन यूको बैंक, गोपाल सिंघल जैन, फकीर चंद जैन, एम के जैन SBI, सुकुमार जैन, अरुण जैन, स्कूल के अध्यक्ष श्री मनीष जैन, प्रबंधक श्री सचिन जैन , उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष श्री सुखमाल जैन इत्यादि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
स्कूल प्रबंधन ने भी श्री लोकेश जैन का सम्मान किया तथा अध्यक्ष वीर मुनेन्द्र स्वरूप जैन ने सभी का धन्यवाद किया तथा भोजन के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम के अन्त में सुरुचिपूर्ण भोजन का सभी ने आनंद लिया