देहरादून 19 नवंबर। श्री अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में अभय मठ शक्ति पीठ में 108 बार सामूहिक सुंदरकांड पाठ का पवित्र धार्मिक आयोजन का आज मंगलवार को पूरी विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ । मठप्रबंधक स्वामी परविंदर पुरी जी महाराज के आशीर्वाद व मुख्य यजमान अरविंद कुमार रस्तोगी, प्रवीणा रस्तोगी, देश बंधु गोयल सहित समस्त महिला मंडल द्वारा विधि विधान से किया गया । इस अवसर पर महिला मंडल ने सुंदर कांड पाठ के साथ सुमधुर भजन गाकर भक्तिमय वातावरण में भगवान से देश व प्रदेश की मंगल कामना की ।