*ब्रेकिंग न्यूज* – कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल

0
157

दिल्ली‌ । आप पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल। वकील रहे कैलाश गहलोत ने 2015 में पहली बार चुनाव जीते थे। 2019 में फिर चुनाव जीते इनको कैबिनेट मंत्री के रुप में मंत्री पद के साथ-साथ गृह मंत्री के साथ परिवहन विभाग का दायित्व संभाल रहे थे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो फ्री है जहां मर्जी जायें उनका स्वागत है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।