पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में मनाया गया बाल दिवस

0
201

देहरादून 14 नवंबर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा से शुरू हुई। जिसमें प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम शिक्षकों के द्वारा किए गए ।स्कूल के प्राचार्य महोदय द्वारा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारी और प्रेरणादायक भाषण दिए l स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बच्चों को बहुत प्यार करते थे और उनके जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें दिव्या जेसवान के द्वारा बच्चे मन के सच्चे विद्यालय के प्राचार्य श्री मामचंद जी, उपप्राचार्य श्री रमेशचंद शर्मा जी मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा और शिक्षकों के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए उसके पश्चात कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए । शिक्षिका दिव्या जसवान के द्वारा “बच्चे मन के सच्चे “गीत गया । तत्पश्चात प्राचार्य,उपप्राचार्य, मुख्याध्यापक,पीयूष निगम व समस्त शिक्षक वृन्द द्वारा समूह गीत “लकड़ी की काठी” व “आती रहेगी बहारें जाती रहेगी बहारें है” प्रस्तुत किया गया इसके बाद कंचन शाह व अन्य शिक्षिकाओं के द्वारा मनमोहक समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा कक्षा 10 की छात्रा-अनुवेशा को पर्वतीय कल्याण समिति के द्वारा हुई व्याख्यान प्रतियोगिता “स्मार्ट फोन वरदान या अभिशाप” में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट वितरित किया और राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग वाली दो छात्राएं अक्षिता कुंवर और सौम्या को सर्टिफिकेट वितरित किए । अंत में प्राचार्य श्री मामचंद जी ने बच्चों को संबोधित किया और अपने माता पिता व शिक्षकों का सदा सम्मान करने की प्रेरणा दी,इसके उपरांत प्राचार्य जी उप प्राचार्य श्री रमेश चंद शर्मा जी एवं मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा जी के द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।