*ब्रेकिंग न्यूज* – शादियों के कारण शहर में लगा हुआ है भीषण जाम रेंग रहे हैं वाहन, लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

0
155

शामली। शहर के अजंता चौक, धीमानपुरा, गुरुद्वारा तिराहा, विजय चौक, मेरठ-करनाल हाईवे, कैराना रोड पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनने लगी थी और अभी तक रात 8 बजे भी ऐसे ही हालात है। पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रहीं हैं। शहर के टंकी रोड, माजरा रोड पर काफी बरातघर हैं। पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में तमाम वाहन सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े हुए हैं। साथ ही बैंडबाजों के साथ बरात निकल रही हैं, जिससे यहां पर जाम ने खूब परेशान किया हुआ है। शादियों के कारण शहर में अन्य वाहनों का भी जाम लग रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। दुपहिया वाहन चालक तो गलियों से होकर निकल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा मुसीबत चार पहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।