ऊदपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन , 200 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार

0
93

चौसाना। जनपद शामली के चौसाना क्षेत्र के गांव ऊदपुर में आज विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य क्षेत्र में जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था। इस आयोजन का नेतृत्व डॉ. शावेज राणा (एमबीबीएस) और सिटी केयर अस्पताल, करनाल द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ. शावेज राणा (जिजोला वाले), राजेश शर्मा (प्रबंधक, सिटी केयर अस्पताल करनाल), और समाजसेवी सचिन चौधरी (खोड़समा) द्वारा किया गया।

शिविर की अध्यक्षता शकील राणा (पत्रकार, पंजाब केसरी), डॉ. आर्य राणा, अनुज कुमार (ग्राम प्रधान, उदपुर) और डॉ. पुष्पेंद्र (बिडोली वाले) ने की। इस अवसर पर सिटी केयर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण निदेशक डॉ. शुशांक शर्मा, नंदन माट्टा, और पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे। सिटी केयर अस्पताल से विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें पहुंची, जिनमें डॉ. शुशांक शर्मा (ऑर्थो एवं स्पाइन सर्जन), डॉ. नीरज शर्मा (जनरल सर्जन), डॉ. विक्रम कुमार (मेडिसिन एम.डी.), और डॉ. प्रीति (मातृ-शिशु विशेषज्ञ) शामिल थे। शिविर में जनरल फिजिशियन के रूप में डॉ. शावेज राणा ने भी गरीबों का उपचार किया।
इस शिविर में 200 से अधिक गरीबों का निःशुल्क उपचार किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच और दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी शामिल था। ग्राम प्रधान अनुज कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। सचिन चौधरी ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
शिविर में मुख्य अतिथि साजिद राणा, अबुजर राणा, रविस कुमार, और अफ्फान राणा भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की। शकील राणा (जिजोला वाले) ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी, ताकि समाज में स्वास्थ्य स्तर में सुधार हो सके।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।