शामली। चौसाना-बिड़ौली मार्ग पर रात के अंधेरे में अवैध तरीके से रेत से भरे ओवरलोड डंपर बिना नंबर प्लेट के तेज़ रफ्तार से दौड़ रहे हैं। इन ओवरलोड डंपरों के कारण सड़क पर भारी नुकसान हो रहा है, और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बिना नंबर प्लेट के चलते इन वाहनों की पहचान और उन पर कार्रवाई करना भी मुश्किल हो रहा है। ओवरलोड होने की वजह से ये डंपर सड़क को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध डंपरों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़क की हालत सुधारी जा सके।
यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होगा। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ दिया जायेगा।
रिर्पोट : अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।