उत्तराखण्डधर्म-कर्म

गौ मां मोक्षदायनी है – महंत परविंदर पुरी जी

देहरादून 09 नवंबर। श्री अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में में कार्तिक मास महापर्व स्नान का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से *अभय मठ शक्ति* पीठ में मनाया जा रहा है ।जिसमे प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त मे कार्तिक महातम् की कथा परविंदर पुरी जी श्रशालुओं को सुना रहे हैं।
*गोपाष्टमी पर्व* पर गौ माता की पूजा एवं गौ माता के 108 परिक्रमा कर भक्तों ने अपनी जीवन को सार्थक किया । मठप्रबंधक परविंदर पुरी की पावन उपस्थिति में कार्तिक मास की व्यवस्था श्रीमती रीना मेहंदीरत्ता,शशि शर्मा एवं समस्त महिला मंडल द्वारा विधि विधान से किया जा रहा है ।
इस पुण्य अवसर पर महंत परविंदर पुरी जी ने भक्तों को बताया कि हमारे शास्त्रों में गाय को मोक्ष दायनी माता मानकर सेवा करने से परम सौभाग्य मिलता है । मन की शुद्धि के साथ-साथ प्रतिदिन गाय की सेवा करने से तन की भी कई तरह की बीमारियों से भी निजात मिलती है । अतः प्रतिदिन गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए । इस अवसर पर महंत जी ने सभी प्रदेशवासियों को *उत्तराखंड स्थापना दिवस* की बधाई भी दी । और उत्तराखंड में सुख और शांति मंगल कामना भी की ।
इस अवसर पर मठ मे अनेक श्रधालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button