श्री अभय मठ में गोवर्धन पूजा पर किया भंडारे का आयोजन

0
172

देहरादून 02 नवंबर। श्री श्री 108 महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में आज लक्ष्मण चौक स्थित श्री अभय मठ शक्तिपीठ में गोवर्धन के अवसर पर श्रीगोवर्धन जी की पूजा अर्चना की गई, गाय के गोबर से श्रीगोवर्धन जी की आकृति बनाई गई एवं श्री परमिंदर पुरी जी महाराज द्वारा उनकी विधि विधान से पूजा की गई। मठ की व्यवस्था देख रही महिला मंडल समिति की सभी सदस्य महिलाओं ने भजन कीर्तन किया एवं श्री गोवर्धन जी महाराज को ऋतु फल सब्जी आदि सभी का भोग लगाया। इसके पश्चात सभी के लिए गोवर्धन भगवान के भंडारे की व्यवस्था की गई । जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मठ प्रबंध समिति के संरक्षक विनय गोयल महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेहंदीरत्ता, शशि शर्मा, अनू गुप्ता, प्रशांत शर्मा, शिवम मेहंदीरत्ता, रेखा बंसल कमलेश राखी भावना अर्चना रीना सिंघल देशबंधु गुप्ता गोयल स्वीट्स परिवार वीरेंद्र मित्तल परिवार एवं अयोध्या से पधारे विश्व हिंदु परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी मयंक जी एवं नैनीताल हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता यशस्वी शाह उपस्थित रहे।