दीपावली की खुशियां मातम में बदली,युवक ने की खुदकुुशी

0
27

हल्द्वानी। दीपावली पर्व पर एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई। लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता संजयनगर निवासी एक 27 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को 108 की मदद से हल्द्वानी भेजा, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी 27 वर्षीय का जब कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो उसकी बुआ ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक कमरे में मृत पड़ा था। जिसकी सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक बिंदुखत्ता में अपनी बुजुर्ग बुआ के घर बचपन से ही रहता था, जहां अपनी बुआ का देखभाल करता था। मृतक की मां और भाई पहाड़ में रहते हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार युवक डिप्रेशन का शिकार था, दीपावली की खरीदारी के लिए बुआ से पैसे मांग रहा था। बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ी देर हो गई। जिससे खफा होकर युवक नाराज हो गया, उसने कमरा अंदर से बंद करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।