Uncategorized
गंगोह के लापता बेटे की तलाश को लगाई एसएसपी हरिद्वार से गुहार

एसएसपी हरिद्वार को दिए गये मांगपत्र में मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी रफी पुत्र रफीक ने कहा कि उसका बेटा शफी ज्वालापुर में क्रेन ड्राईवर की नौकरी करता था। वह 15 जून को रोशनाबाद से एक कार उठाने गया था वहां से इसी फर्म में काम करने वाले दो लोगों ने उसे फोन कर पुल जटवाडा ज्वालापुर बुलाया। उनके साथ एक तीसरा व्यक्ति भी शामिल था। उसे बताया गया कि शफी नहाते समय नहर में डूब गया है। रात को ही वह ज्वालापुर पहुंचा तो पहले से लिख कर तैयार की गई तहरीर पर उसके हस्ताक्षर करा कर को पुलिस को दे दी गई। शफी की काफी तलाश की गई लेकिन उसका शव भी नहीं मिल सका। पिता ने उस दिन बार बार फोन करने वालों और उसके बेटे का फोन व कपड़े क्रेन मालिक से पूछताछ बेटे के साथ घटित घटना की गहनता से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश