अपने क्षेत्र के पत्रकार बनीयें हम छापेंगे आपके नाम से खबर , अवैध रेत खनन की वीडियो, फोटो भेजों, बिना नम्बरों के या ओवर लोडिंग रेत वाहनों की फोटो या वीडियो भेजें

0
163

शामली। जनपद में हो रहे अवैध रेत खनन को रोकने के लिए हमारे द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। ये सीधे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को भेजा भी जायेगा।‌समाचार पत्रों के माध्यम से भी हम राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को सूचित करेंगे। इस अभियान में हमें जागरुक जनता का साथ चाहिए। ऐसा कोई कारण नहीं है कि इन अवैध रूप से चल रहे रेत खनन पट्टों पर कार्रवाई ना हो। आप मेरा साथ दीजिए। मैं दैनिक चौगामा की आवाज का (दिल्ली एनसीआर संस्करण) का संपादक हूं। व यश भारद्वाज दैनिक मुद्गल टाइम्स (दिल्ली एनसीआर संस्करण) का संपादक हैं। सरकार के राजस्व को इन खनन माफियाओं द्वारा चूना लगाया जा रहा है। निस्संदेह इसमें खनन अधिकारी की भी भूमिका संदेहास्पद स्थिति प्रतीत होती है ? अगर वो अपनी जगह सही हैं तो अवैध रेत खनन पर व बड़ी बड़ी मशीनों द्वारा हो रहें पानी में व रात में रेत खनन को रोका जाए। मैं सिद्धार्थ भारद्वाज व यश भारद्वाज पुरी इमानदारी के साथ बिना कोई समझौता किए हर हाल में आपके द्वारा भेजी गई वीडियो या फोटो को प्रकाशित करुंगा। ये मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश।