ब्राह्मण समाज महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव 10 नवंबर को

0
115

दीपावली महापर्व एक नवंबर को मनाने का आह्वान

देहरादून 24 अक्तूबर । महानगर के नौ घटक ब्राह्मण संगठनों के संयुक्त मंच से संबंधित”ब्राह्मण समाज महासंघ ” की आज उज्ज्वल रेस्टोरेंट, तिब्बती मार्केट में हुई मासिक बैठक में सर्वसम्मति से मनोनीत चुनाव अधिकारी पंडित विजेंद्र ममगई, अध्यक्ष, उत्तराखंड विद्वत महासभा ने उक्त दायित्व स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया, उन्होंने सदन में घोषणा की कि ब्राह्मण समाज महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव महासंघ की संविधान की नियमावली के अनुसार आगामी 10 नवंबर को संपन्न कराए जाएंगे । उन्होंने बताया कि पांच पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। बैठक में पंडित विजेंद्र ममगई बैठक में उपस्थित ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों को आहवान किया कि अखिल भारतीय विद्वत महासभा एवं उत्तराखंड विद्वत महासभा ने शास्त्रोक्त विधि अनुसार सनातन धर्म के महापर्व दीपावली महोत्सव एक नवंबर को मनाने का निर्णय लिया है ।