देहरादून 24 अक्टूबर। “बैगलेस डे” स्कूल का वह दिन जिस दिन बच्चे स्कूल में बस्ते के बोझ को लेकर नहीं आते। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 दिन “बैगलेस डेस” की गाइड लाइन जारी की थी।
इस गाइड लाइन के अनुसार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में विद्यालय प्राचार्य श्री माम चन्द के निरीक्षण में 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक “बैगलेस डेस” मनाए
जा रहे हैं। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी बिना बस्ते के विद्यालय आए रहे हैं तथा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर अनेक कौशल सीख रहे हैं। बच्चों क्ले मॉडलिंग,फूलों के पाउडर से धूपबत्ती, अगरबत्ती का निर्माण, अनेक प्रकार की मोमबत्ती निर्माण पेंटिंग आदि के द्वारा प्रैक्टिकल नॉलेज और वोकेशनल नॉलेज प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही विद्यार्थी भविष्य के करियर के लिए जरूरी स्किल भी सीख रहे थे। बिना बस्ते के विद्यालय में विद्यार्थी अति उत्साहित दिखे। विभिन्न हस्ताकलाओं तथा क्रियाकलापों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ प्रतिभाग किया।