कैराना। सैकड़ों वर्षों पूर्व स्व० लक्ष्मी चंद जैन ने जैन समाज को पानीपत शामली बाईपास पर 6 बीघा जमीन श्मशान घाट के लिए दान दी थी। जिसका जैन समाज श्मशान के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। विगत विगत 14 अक्टूबर को भूमाफिया जगदीश पुत्र साधुराम ने अपने कुछ साथियों व पुत्र के साथ मिलकर जमीन हड़पने की नियत से वहां ट्रैक्टर चला कर श्मशान घाट में गड़ी अस्थियों को खुर्दबुर्द कर दिया। श्मशानघाट में देखभाल करने वाले कर्मचारी के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की व श्मशानघाट में लगे पेड़ों को भी काटकर बेचने की योजना ये भूमाफिया बना रहे हैं। इस बात की सूचना पर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। जैन समाज के लोगों ने थाना प्रभारी कैराना को शिकायती पत्र सौंपते हुए मांग की है कि इन भू-माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायें। कार्यवाही ना होने की सूरत में जैन समाज जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होगा।
थानाध्यक्ष कैराना को दी गई तहरीर
सेवा में श्रीमान थानाध्यक्ष
कोतवाली कैराना जिला शामली
विषय जैन समाज कैराना की श्मशान भूमि पर भूमाफिया जगदीश पुत्र साधुराम के द्वारा ट्रैक्टर चलाकर अस्थियों को खुर्दबुर्द करना व वहां स्थित चोतरे को तोड़कर ईंटों को चुराकर ले जाने के संबंध में
मान्यवर पानीपत शामली बाईपास पर जैन समाज कैराना की लगभग 6 बीघा भूमि श्मशान के लिए सैकड़ों वर्ष पूर्व स्व० लक्ष्मीचंद जैन ने जैन समाज को दान स्वरूप दी थी जिस पर जैन समाज श्मशान के रूप में इस्तमाल करता आ रहा है अब कुछ समय से वहां का रास्ता काफी खराब होने के कारण वहां जाना काफी मुश्किल हो रहा है दिनांक 14 अक्टूबर को इस भूमि पर जगदीश पुत्र साधुराम ने अपने कुछ साथियों व अपने पुत्र के साथ मिलकर जमीन हड़पने की नीयत से वहां टैक्टर चला दिया व वहां गड़ी अस्थियों को खुर्दबुर्द कर दिया व वहां मौजूद वृक्षों को भी बेचने की योजना बना रहा है वहां पर मौजूद जैन समाज कैराना के एक कर्मचारी के साथ व उसकी बेटी के साथ मारपीट भी कर है वह कर्मचारी अब बहुत डरा हुआ है
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि इस दबंग व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए व जैन समाज की भूमि की रक्षा हेतु उचित कदम उठाए जाएं अन्यथा जैन समाज कैराना जिला स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होगा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।