गढ़ी हसनपुर के मेला परिसर में तीसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन हुआ  आज चौथे व अन्तिम दिन होंगी बड़े इनामों की कुश्ती

0
113

चौसाना। क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर में श्री मां दुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित मेले में आज महिलाएं व पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई। मेला परिसर में आयोजित किए गए दंगल के तीसरे दिन कई रोमांचक कुश्ती मुकाबले हुए। इनमें 11-11 सौ रुपए इनाम की दो कुश्तियां बहुत ही रोमांचक रही। जिसमें काली पहलवान मुण्डेट व रिंकी पहलवान मलकपुर की कुश्ती बहुत रोमांचक रही। 15 मिनट की कुश्ती में काली पहलवान गांव मुण्डेट विजयी रहा। दूसरी रोमांचक कुश्ती में कृष्ण पहलवान खेल गांव निडानी जिला जींद व प्रधान पहलवान जलालाबाद के बीच हुई 15 मिनट की ये रोमांचक कुश्ती बराबरी पर छूटी। पहलवानों के हाथ श्री मां दुर्गा मंदिर समिति (रजि०) के अध्यक्ष सचिन चौधरी व संयोजक सिद्धार्थ भारद्वाज ने खलिफाओं की उपस्थिति में कुश्ती के लिए हाथ मिलवायें। आयोजित किए जा रहे दंगल में पुलिस विभाग ने बहुत ही सख्त व्यवस्था की हुई थी।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।