गढ़ी हसनपुर के चौदस मेला में हुए रोचक कुश्ती मुकाबले

0
203

शामली। जनपद के चौसाना क्षेत्र में स्थित गांव गढ़ी हसनपुर में श्री मां दुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित मेले दंगल में पहलवानों द्वारा बहुत अच्छी अच्छी कुश्तियां लड़ी गई। पहलवानों ने अपने दांव पेंच से लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। 11000 हजार की रोचक कुश्ती गंगोह के नामी-गिरामी पहलवान जावेद व छपरोली निवासी आकाश पहलवान के बीच 10 मिनट की आर-पार की कुश्ती लड़ी गई। दोनों पहलवानों में कोई भी कम नहीं था। भारी जनसमूह में कुश्ती के परिणाम को लेकर कौतूहल बना हुआ था किन्तु कुश्ती बराबरी में छूटी। कुश्ती से पहले श्री मां दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी, संयोजक सिद्धार्थ भारद्वाज, चौकी चौसाना इंचार्ज सचिन त्यागी , पीएसी इंचार्ज हिमांशु त्यागी व खलीफा रामबीर बड़सर ने पहलवानों के हाथ मिलवायें।

रिर्पोट : चौरसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।