*श्री मां दुर्गा मंदिर समिति गढ़ी हसनपुर में मेले के दूसरे दिन चौकी इंचार्ज सचिन कुमार त्यागी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था*

0
239

चौसाना,गढ़ी हसनपुर। श्री मां दुर्गा मंदिर समिति(रजि०) द्वारा चार दिवसीय आयोजित मेले के दूसरे दिन चौकी इंचार्ज सचिन कुमार त्यागी के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की सख्त तैनाती की गई है।

चौकी इंचार्ज सचिन कुमार त्यागी ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, और मेले के हर कोने पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, भीड़ पर नियंत्रण के लिए विशेष स्क्रीनिंग प्रक्रिया लागू की गई है और आपातकालीन सेवाओं के भी इंतजाम किए गए हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौकी इंचार्ज सचिन कुमार त्यागी और उनकी टीम ने सुरक्षा के व्यापक कदम उठाए हैं, जिससे मेले का शांतिपूर्ण संचालन हो रहा है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।