श्री राम चन्द्र जी का हुआ राजतिलक

0
64

देहरादून 15अक्टूबर। श्री रामलीला कला समिति हनुमान चौक द्वारा आयोजित रामलीला में कल के प्रभाव शाली व श्रोताओं को स्तंभ कर देने वाले मंचन में कुंभकरण मेघनाथ रावण वध के उपरांत भगवान श्री राम चन्द्र जी का भव्य राज तिलक हुआ तत् पश्चात् पारितोषिक एवं प्रसाद वितरण किया गया , अति उत्साहित दर्शकों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया , आज रामलीला के समापन के उपलक्ष में समिति के अध्यक्ष राकेश महेंद्रू जी के अध्यक्षिय संबोधन में सर्वप्रथम , विशेष रूप से सहयोग के लिए श्री रामलीला कला समिति के मुख्य संरक्षक श्री महंत देवेंद्र दास जी को नमन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया, सभी सहयोग कर्ताओं विज्ञापन दाताओं के भागीरथी सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और अनुरोध किया कि आगामी कार्यक्रम में भी सभी इसी प्रकार का सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखें, अध्यक्ष जी ने समस्त रामलीला कमेटी की ओर से पुलिस प्रशासन नगर निगम और प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी आभार व्यक्त किया,
मथुरा वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा भव्य मनमोहक और दिव्य रासलीला का मंचन किया गया जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गये आये हुए अतिथियों में
नेता प्रतिपक्ष महानगर पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा व श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्य विनय प्रजापति राहुल माटा गौरव जैन आयुष जैन, पृथ्वी नाथ मंदिर सेवादल से संजय गर्ग अपने सेवादल के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे,
अध्यक्ष राकेश महेंद्रू और संरक्षक मंडल के महामंत्री सोमप्रकाश शर्मा जी ने आये हुए अतिथियों का मंच पर अंग वस्त्र पहना कर स्वागत सम्मान किया, समिति के अरविंद गोयल ,हर्ष कुमार अग्रवाल ,दयालचंद गुप्ता,शोभित मांगलिक, धनप्रकाश गोयल, तरुण शर्मा, शरद गोयल , मनोज सिंघल, घंश्यामस्वरूप शर्मा ,बालेश गुप्ता, विकी गोयल, शुभम गोयल, योगेश भटनागर, हरिश चौहान,मिडिया प्रभारी मनमोहन जयसवाल एवं रोशन राणा उपस्थित रहे।