फायरिंग की घटना की एसएसपी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

0
37

उधमसिंहनगर। दिनेशपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गम्भीरता से लिया है। उन्होनें देर रात थाना दिनेशपुर पहुंच कर खुद घटना की जानकारी ली और घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है।
विदित हो कि बीते शनिवार आधी रात को दिनेशपुर स्थित जाफरपुर में दो पक्ष आमनेकृसामने आ गये। इस दौरान मौके पर लगभग 50 राउंड से अधिक फायरिंग की गयी। जिसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली और तहरीर मिलने के बाद कुछ गिरफ्तारियंा की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस घटना की खुद मानिटरिंग शुरू कर दी है। इस क्रम में वह देर रात थाना दिनेशपुर पहुंचे और घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर पूरी जानकारी ली। अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी ने बताया कि फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बिल्कुल भी बक्शे नहीं जाएंगे, ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।