बिजली विभाग की गल्ति के चलते ढ़ाई साल के बच्चे की गर्दन कटने से बाल-बाल बचीं

0
190

मुजफ्फरनगर। काशी राम कालोनी निवासी शिवम शर्मा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ स्कूल से घर आ रहा था। डीएवी कॉलेज के गेट के सामने तारों के (केबल)गुच्छे लटकें हुए हैं हवा के कारण अचानक से बाइक पर आ रहे दम्पति के ढ़ाई साल के बच्चे के गले में केबल लिपट जाता हैं। बाइक बहुत हल्की गति से आ रही थी तो रोक दी गई। बच्चें की गर्दन पर तार लिपटा होने से दम घुट रहा था किसी तरह से जल्दी से तार गर्दन से निकाला गया व पास ही महावीर चौक पर डा० नरेश त्यागी के चिकित्सालय पर बच्चे को भर्ती कराया। डा० ने बताया कि 15 Mm का कट बच्चे की गर्दन पर आया है। डा० ने यह भी बताया कि अगर बाइक तेज गति में होती तो ऐसी हालत में गर्दन भी कट सकती थी। अभी बच्चे की हालत कुछ ठीक है पर गर्दन बहुत ज्यादा सुजती जा रही है। रात भर बच्चा दर्द से रोता बिलखता रहा। पीड़ित शिवम शर्मा की रिर्पोट दर्ज हो गई है। शिवम शर्मा का कहना है कि ऐसी घटना किसी के साथ घटित ना हो इसके लिए संबंधित लोगों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही हो। थोड़ी देर में ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों के साथ जाकर उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।