धूं-धूं कर जली रावण की लंका

0
346

गढ़ी पुख्ता। क्षेत्र के गांव हथछोया में रामलीला ग्राउंड पर चल रही रामलीला में राम सुग्रीव मित्रता और लंका दहन का शानदार मंचन किया गया | राम शबरी के आश्रम में पहुंचते हैं वह मीठे बेर खाते हैं | हनुमान जी ब्राह्मण का भेष बनाकर राम लक्ष्मण से जानकारी लेते हैं | व सुग्रीव व राम जी में मित्रता कराते हैं | सुग्रीव बाली को युद्ध के लिए ललकारता है राम बाली का वध करते है | राज के मद मे सुग्रीव राम की सुध नहीं लेते क्रोधित लक्ष्मण राम पम्पापुर को जलाने के लिए बाण उठाते हैं | सुग्रीव क्षमा मांगकर सीता माता की खोज में अपनी सेना को लगाते हैं | लंका जाने के लिए जामवंत हनुमान जी को उनका बल याद दिलाते हैं हनुमान जी लंका पहुंचकर विभीषण से मिलते हैं अशोक वाटिका में रावण-सीता संवाद होता है | हनुमान जी अंगूठी गिराते हैं जिसे सीता माता देखते ही पहचान लेती है कि यह श्री राम जी की अंगूठी है | अशोक वाटिका में हनुमान जी फल खाकर वहां के पेड़ उखाड़ डालते हैं इस बात की सूचना जैसे ही रावण को मिलती है रावण अपने पुत्र अक्षय कुमार को हनुमान जी को वानर समझकर के पकड़ने के लिए भेजता है इस दौरान अक्षय कुमार मारा जाता है यह बात सुनते ही रावण क्रोधित होकर हनुमान को मारने के लिए चलता है लेकिन मेघनाथ वानर को पकड़ने के लिए अपने पिता से अज्ञात लेता है मेघनाथ हनुमान को बंदी बना लेता है रावण हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश देते हैं। इसके बाद हनुमान जी पूरी लंका को जला देते हैं। वही कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि तहसीलदार ऊन मृदुला दुबे को रामलीला कमेटी की ओर से बुके एवं श्री रामचंद्र दरबार की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार ऊन मृदुला दुबे ने श्री रामलीला के मंचन की प्रशंसा की।

इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार, ग्राम प्रधान देवेंद्र तोमर, जसवीर तोमर,रणवीर तोमर मास्टर ,महावीर तोमर, प्रेम सिंह दिलावरा, बिनोद तोमर, उदय शर्मा, बृजपाल तोमर, अजय लाला, उमेश लाला, मास्टर अशोक तोमर, जनक तोमर,अरुण तोमर, मास्टर अश्वनी शर्मा, मोहित शर्मा रामलीला डायरेक्टर, मोहित शर्मा, राजेंद्र उपाध्याय आदि रामलीला कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

रिर्पोट : गढ़ी पुख्ता से सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।