नवरात्र विशेष : मां कात्यायनी की पूजा अर्चना का आयोजन

0
39

शामली। बुधवार को नवरात्र के सातवें दिन शहर भर में श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की। देवी मंदिरों में विशेष सजावट की गई और भक्तों ने रंग-बिरंगे फूल, मिठाइयां और फल अर्पित किए।
शहर के सब्जी मंडी स्थित अटठे वाला देवी मंदिर के पुजारी शिवम शर्मा ने बताया कि मां कात्यायनी को देवी दुर्गा का छठा रूप माना जाता है और उनकी उपासना से भक्तों को मानसिक शक्ति, साहस और आत्मविश्वास मिलता है।(ज्ञात रहे कि आज नवरात्र का सातवां दिन है किन्तु उदयातिथि के चलते तीसरे नवरात्र में मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना दिनांक 5 व 6 में दो दिन हुई थी इसलिए सातवें दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना हुई) इस अवसर पर विशेष हवन और कीर्तन का आयोजन भी किया गया। मंदिर में पहुंचे भक्तों ने मां के जयकारों के बीच श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की और उनके आशीर्वाद की कामना की। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां महिलाएं विशेष रूप से मां के समक्ष अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती रहीं। नवरात्र के इस पावन अवसर पर मां कात्यायनी की कृपा से सभी भक्तों के जीवन में खुशहाली और सफलता की कामना की गई। ( नोट – नवमी, दशमी एक ही दिन है)
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।