दिव्यांग दम्पति को दर-दर भटकने के बाद भी नहीं मिल रही सहायता

0
211

शामली। जनपद से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर बामनौली गांव में रहने वाले दलित दिव्यांग दम्पति को प्रशासन की और से नहीं मिल रही कोई सहायता। अपने पांच बच्चों के साथ झोपड़ी में रह रहे दिव्यांग दम्पति ने सुनाई स्वयं अपनी व्यथा वीडियो में हमारे पत्रकार साथी बात कर रहे हैं।

रिर्पोट : शामली से अजीत श्रीवास्तव के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।