गांव रोटन में विद्युत छापा दल टीम पर ग्रामीणों का हमला

0
226

ऊन। तहसील ऊन क्षेत्र के गांव रोटन में बिजली चोरी की सूचना पर एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम छापा मारने पहुंची तो की जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। वीडियो बना व छापेमारी की कार्यवाही पुरी कर जब यह टीम वापिस जा रही थी तो गांव से बाहर निकलने पर करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने इनको रोक लिया व सभी के साथ मार-पीट करते हुए मोबाइल फोन भी छीन लिए। सूचना पर आई पुलिस जांच में जुट गई है व हमलावरों की तलाश के लिए एक टीम उनको खोज रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई भी हमलावर पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जिला शामली।