जलालाबाद। कस्बें के प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के सौंदर्य करण निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा शिलान्यास में पांच ईंटों की विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात नींव में स्थापना से किया गया। वंदन योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस, सपा पर प्रहार किया। कस्बे, आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उपस्थित रही।
कस्बे के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे किनारे निकट स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के वंदन योजना अंतर्गत सौंदर्य करण के लिए निर्माण कार्य के शुभारंभ पर भूमि पूजन पंडित राधेश्याम शर्मा द्वारा यजमान स्वरूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा, ठाकुर सोमवीर सिंह, ठाकुर जयपाल सिंह से विधिवत पूजा-अर्चना से भूमि पूजन कराया । मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र सैनी, संचालन लाला उपेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि तीन दशक पूर्व प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा किसी असामाजिक तत्व द्वारा खंडित किए जाने पर हिंदू समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे। उस समय पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था। जिसमें उनके ऊपर भी लाठी चार्ज हुआ था। इसके विरोध में थाना भवन में महा विशाल हिंदू पंचायत आयोजित हुई थी। तब से उनके राजनैतिक सफर की शुरुआत इस मंदिर की पवित्र भूमि से हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धार्मिक स्थलों के संरक्षण सौंदर्यकरण के निर्देश हैं। उत्तर प्रदेश में वंदन योजना अंतर्गत यह कार्यक्रम संचालित है। सवा करोड़ की धनराशि प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए स्वीकृत कराई गई है। निकाय के माध्यम से यह कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य के गुणवत्ता को लेकर मंदिर कमेटी, ग्रामीणों को ध्यान देना होगा। ताकि मंदिर का सौंदर्य करण का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके। कांग्रेस व सपा सनातन के विरोध में अपनी मानसिकता का परिचय दे रही है। जिन लोगों ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के शुभ मुहूर्त कार्यक्रम से किनारा कर लिया हो। ऐसे दलों को प्रदेश की जनता व श्री राम माफ नहीं करेंगे। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा व सहयोगी दलों के प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष प्रदीप पुंडीर, दीपक बजरंगी, हरिओम उपाध्याय,डाक्टर धर्मवीर पाल, डाक्टर सुभाष चंद्र पाल, तीर्थ पाल, दीपक पाल, अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा, सौरभ गुप्ता, जनेश्वर सैनी, विशाल सैनी, अंकित कश्यप, लालू भटनागर, देवेंद्र पाल, मुकेश सैनी, प्रदीप शर्मा, अन्य रहे।
रिर्पोट : जलालाबाद से फैसल मलिक के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।