लूट के मोबाइल दो झपटमार दबोचे

0
129

हरिद्वार। मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते 4 अक्टूबर को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत पथरी पावर हाउस के पास दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पंकज सिंह पुत्र शिव दर्शन सिंह निवासी दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार के मोबाइल को झपटृा मारकर छीन लिया गया था। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती शाम सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल दो बदमाश क्षेत्र में देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान नहर पटरी रोड स्थित जमालपुर जाने वाले तिराहे से आरोपी सुहैल पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार व जुबेर पुत्र रहीश निवासी मण्डी धनोरा थाना नई मण्डी जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे गये मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।