मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना के लिए पांचवें दिन भक्तों की लगी भीड़
ऊन। ऊन तहसील के गांव गढ़ी हसनपुर में मां दुर्गा मंदिर पर चौथे नवरात्र के पांचवें दिन भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
आज चौथे नवरात्र में कुष्मांडा माता के स्वरुप की पूजा अर्चना दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मां शाकंभरी देवी सिद्ध पीठ मंदिर पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। उनका मानना है कि यहां सच्ची श्रद्धा से भक्त जो मन्नत मांगते हैं माता रानी उनकी मनोकामना पूर्ण करती है। ज्ञात रहे कि दशहरा से ही चौदस के मेलें के लिए कई जिलों के दुकानदार अपनी दुकानें लगानी शुरू कर देते हैं। जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त मेला बड़े पैमाने पर लगता है। हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब से भक्त जनों का बड़े स्तर पर तांता चौदस के मेलें में लगता है। यह विख्यात हैं कि जो भी यहां माता से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है और उसको दौबारा माता का धन्यवाद करने आना ही पड़ता है। मंदिर परिसर में निरन्तर कोई ना कोई कार्य मंदिर समिति (रजि.) करवाती ही रहती है। कोषाध्यक्ष नाथीराम मित्तल पुरे दल बल से मंदिर के लिए समर्पित होकर कार्य करवा रहे हैं।
रिर्पोट : ऊन तहसील से सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।