*लक्ष्य शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल कर ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया*

0
228

शामली। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा ने लक्ष्य शर्मा प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा कि एक बैठक मौहल्ला राजपत नगर मे पं० विपिन शास्त्री के आवास पर पं० पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष कि अध्यक्षता में व पं० अरविंद कौशिक के संचालन मे आयोजित की गयी

बैठक को सम्बोधित करते हुए अरविंद कौशिक ने कहा मुज्जफर नगर के जिला अध्यक्ष पं० पंकज शर्मा के पुत्र लक्ष्य शर्मा ने कडी मेहनत के साथ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाया है पं० पंकज शर्मा प्रदेश ने कहा रूद्र इंटरनेशनल स्कूल मवाना में नॉर्थ जोन वन ताइक्वांडो बॉयज आयोजित प्रतियोगिता के लगभग 180 स्कूल और करीब 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया । और 5 दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पक्की की। उन्होंनेे कहा अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के पं० पंकज शर्मा जिला अध्यक्ष मुज्जफर नगर के होनहार पुत्र पं० लक्ष्य शर्मा ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लक्ष्य शर्मा ने प्रतियोगिता जीत कर अपने माता पिता का नाम रोशन करते हुए समाज का कद बढ़ाया है।  इसलिए अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के सभी पदाधिकारी लक्ष्य शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर पंo केसी गौड (राष्ट्रीय प्रभारी ), पंo हमेन्त कौशिक (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) ,पं०पंकज शर्मा, पं० अरविंद कौशिक, पं० विपिन शास्त्री, पं० प्रदीप पाण्डा,पं० सुभाष शर्मा, पं० मुकेश शर्मा (एडवोकेट) ,पं० रविदत्त शर्मा,पं० प्रमोद शर्मा, आचार्य उमेश कौशिक, दीपक शर्मा, पं० राजेन्द्र शर्मा, पं० प्रवीण कौशिक ,पं० अरविंद शर्मा, पं० पीयूष शर्मा, पं०सुमित कौशिक, पं०नीरज शर्मा, पं०अजित श्रीवास्तव ,पं० सूरज कौशिक, पं०मनोज शर्मा, पं०अरूणशर्मा ,पं०वरूण शर्मा आदि ने पं०लक्ष्य शर्मा को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिर्पोट : अजीत कुमार श्रीवास्तव के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।