दून पुलिस का अजब कारनामा, चालान काटा कार का, जुर्माना ठोक दिया स्कूटी पर

0
62

d 1-2
देहरादून। कभी-कभी पुलिस अपने कर्तव्यों के पालन में किस तरह लापरवाही कर बैठती है, इसकी कहानी बयां करता एक मामला देहरादून में सामने आया है। पिछले दिनों देहरादून पुलिस द्वारा यहां नो पार्किंग में खड़ी एक कार का चालान किया गया लेकिन 500 रुपए का जुर्माना घर में खड़ी स्कूटी मालिक पर ठोक दिया।
शिकायतकर्ता को मिले नोटिस के अनुसार, नो पार्किंग में खड़ी होने के जुर्म में कार संख्या यूके 07 छॅ 7816 का ऑनलाइन चालान किया गया। पुलिस द्वारा चालान तो कार का किया गया, लेकिन भेज दिया स्कूटी मालिक को। हालांकि स्कूटी का नम्बर यूके 07 ठछ 7816 है। दोनों गाड़ियों का नंबर तो एक है लेकिन फर्क ये है कि जहां कार के नंबर में पहले न्ज्ञ 07 छॅ है वहीं स्कूटी के नंबर से पहले न्ज्ञ 07 ठछ है। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस द्वारा भेजे गए चालान में भी उस कार का फोटो लगा है जिसका चालान किया गया है। चालान के मुताबिक कार का चालान नो पार्किंग में खड़ी होने की वजह से दर्शाया गया है, जबकि स्कूटी मालिक श्रीमती शेफाली नेगी का कहना है कि जिस तिथि को चालान काटा गया, उस तिथि को उनकी स्कूटी पूरे दिन घर पर खड़ी थी।
पुलिस ने कार का चालान कर स्कूटी मालिक को पांच सौ रुपए अदा करने का नोटिस भेजकर एक कारनामा तो किया ही है, लेकिन स्कूटी मालिक ने पुलिस के इस कारनामे पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग की है।